2 अक्टूबर 2025
जब कोई वृद्ध माता-पिता या मित्र मरता है, तो हम प्रायः परिवार से पूछते हैं कि क्या वे अन्तिम अभिवादन कह पाए। अन्तिम शब्दों को संजोया जाता है, केवल एक अन्तिम विदाई के जैसे नहीं परन्तु क्योंकि उनमें प्रायः बुद्धि और जीवनभर का प्रेम समाहित होता है।
