9 अक्टूबर 2025

ख्रीष्ट जन्मोत्सव की कहानी के इतिहास को समझना

ख्रीष्ट जन्मोत्सव की कहानी समझने के लिए, हमें इतिहास में जाना होगा। यीशु के जन्म से कुछ हज़ार वर्ष पहले ही नहीं, परन्तु हमारे आदि माता-पिता, आदम और हव्वा तक। परमेश्वर ने उन्हें अदन के हरे-भरे और सिद्ध वाटिका में रखा था। उनके पास उनकी आवश्यकता की हर वस्तु थी। सब कुछ सिद्ध था। फिर उन्होंने पाप किया। परिणामस्वरूप, परमेश्वर ने उन्हें बाहर निकाला। अब आदम और हव्वा शाप के अधीन जी रहे थे। परन्तु जब परमेश्वर ने स्वर्ग से गरजते हुए शाप सुनाया, उसने उन्हें एक प्रतिज्ञा भी दी।