संगी शिक्षक
संगी शिक्षक लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ में अनूठे वरदान, व्यापक अनुभव, और सहायक दृष्टिकोण को लाते हैं। वे लिग्निएर की सेवा करते हैं हमें अपने आरम्भिक उद्देश्य के प्रति सच्चे बने रहने में सहायता करने के द्वारा और हमारे भविष्य की पहुंच को प्रेरित और व्यक्त करने के द्वारा। डॉ. आर.सी.स्प्रोल और परिषद ने वर्तमान और भविष्य की सेवकाई में सहायता करने के लिए इस टीम को एकत्रित किया। बाइबल और ईश्वरविज्ञान की विश्वसनीयता के लिए परमेश्वर पर भरोसा रखते हुए (2 तीमुथियुस 2:2), हम गुणी शिक्षकों के इस समूह के लिए कृतज्ञ हैं।
सिन्क्लैर बी. फरगसन
डॉ. सिन्क्लैर बी. फरगसन लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ के एक संगी शिक्षक हैं और रिफॉर्म्ड थियोलॉजिकल सेमिनेरी के चान्सलर्स प्रोफेसर ऑफ सिस्टमैटिक थियॉलजी हैं। इन्होंने पहले कोलोम्बिया, एस.सी में फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च के वरिष्ठ सेवक के रूप में सेवा की, और ये दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं, जिनमें द होल क्राइरस्ट, द होली स्पिरिट, इन ख्राइस्ट अलोन, और डिवोटड टू गॉड सम्मिलित हैं।
डब्लयू. रॉबर्ट गॉडफ्री
डॉ. डब्लयू. रॉबर्ट गॉडफ्री लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ के एक संगी शिक्षक हैं और ये वेस्टमिन्सटर सेमिनेरी कैलिफोर्निया के सेवामुक्त अध्यक्ष और कलीसियाई इतिहास के सेवामुक्त प्राध्यापक हैं। लिग्निएर के छ:-भाग की शिक्षा श्रंखला कलीसियाई इतिहास का सर्वेक्षण के विशिष्ट शिक्षक हैं। इनकी अनेक पुस्तकों में गॉड्स पैटर्न फॉर क्रिएशन, रेफरमेशन स्केचज़, ऐन अनएक्सपेक्टड जर्नी, और लरनिंग टू लव द साम्ज़ सम्मिलित हैं।
स्टीफन जे. निकल्स
डॉ. स्टीफन जे. निकल्स रेफर्मेशन बाइबल कॉलेज के अध्यक्ष, लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ के मुख्य शैक्षणिक अधिकारी, और लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ के एक संगी शिक्षक हैं। ये 5 मिनिट्स इन चर्च हिस्टरी और ओपन बुक नाम के पॉडकास्ट के परिचारक हैं। ये अनेक पुस्तकों के लेखक हैं, जिनमें फॉर अस ऐंड फॉर आवर सैलवेशन, जॉनथन एडवर्ड्स: अ गाइड टोर ऑफ हिस लाइफ ऐंड थोट, पीस, और अ टाइम फॉर कॉनफिडेन्स है, और ये क्रॉसवे के थियोलोजियन्स ऑन द क्रिश्चयन लाइफ श्रंखला के सह-सम्पादक हैं। वे ट्विट्टर पर @DrSteveNichols पर हैं।
बर्क पार्सन्स
डॉ. बर्क पार्सन्स, सैनफर्ड, फ्लॉरिडा के सेंट ऐंड्रूज़ चैपल के वरिष्ट पास्टर, लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ के मुख्य प्रकाशन अधिकारी, टेबलटॉक पत्रिका के सम्पादक, और लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ के एक संगी शिक्षक हैं। ये प्रेस्बिटेरियन चर्च इन अमेरिका से मान्यता प्राप्त सेवक हैं और चर्च प्लान्टिंग फेलोशिप के निर्देशक हैं। ये व्हाई डु वी हैव द क्रीड्स ? के लेखक, अशोर्ड बाई गॉड और जॉन कैल्विन: अ हार्ट फॉर डिवोशन, डॉक्ट्रिन, ऐन्ड डॉक्सॉलजी के सम्पादक, और अ लिटल बुक ऑन द क्रिश्चयन लाइफ बाइ जॉन कैल्विन के सह-अनुवादक और सह-सम्पादक हैं। वे ट्विट्टर पर @BurkParsons पर हैं।
डेरेक डब्लयू. एच थॉमस
डॉ. डेरेक डब्लयू. एच थॉमस कोलम्बिया, एस.सी में फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च के वरिष्ठ सेवक, और रिफॉर्म्ड थियोलॉजिकल सेमिनेरी के चान्सलर्स प्रोफेसर ऑफ सिस्टमैटिक ऐंड पास्टोरल थियॉलजी हैं। ये लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ के एक संगी शिक्षक हैं और कई पुस्तकों के लेखक हैं जिन में, हाउ द गॉस्पल ब्रिंग्ज़ अस ऑल द वे होम, कैल्विन्ज़ टीचिंग ऑन जोब, और डॉ. सिन्क्लैर बी. फरगसन के साथ, इखथुस: जीज़स क्राइस्ट, गॉड्स सन, द सेवियर हैं।