- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
5 दिसम्बर 2024

नम्रता क्या है?

पाँचवीं शताब्दी के आरम्भ में जब ऑगस्टीन से पूछा गया कि एक पास्टर को किन तीन गुणों की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, तो उन्होंने बिना कुछ सोचे जवाब दिया, “नम्रता; नम्रता; नम्रता।”
3 दिसम्बर 2024

बुद्धि क्या है?

“यहोवा का भय मानना ​​बुद्धि का प्रारम्भ है” (नीतिवचन 1:7; 9:10; भजन संहिता 111:10)। छिपने या लज्जा के भाव के स्थान पर, इस प्रकार का भय विस्मय के भाव का वर्णन करता है। विस्मय स्वीकार करता है कि परमेश्वर ही सृष्टिकर्ता, सब कुछ का केन्द्र और सभी सत्य का अटल आधार है।
28 नवम्बर 2024

आलस्य क्या है?

आपने अन्तिम बार आलस्य शब्द का उपयोग कब किया था? यदि आपने अपने बच्चों में से किसी से आइस एज या ज़ूटोपिया के किसी छोटे भूमिका को करने वाले के विषय में बात की है, तो यह नहीं गिना जाएगा।
26 नवम्बर 2024

गर्व क्या है?

जब आप गर्व शब्द सुनते हैं तो आपके मन में क्या विचार आता है? हमारी सँस्कृति में, इसे प्रायः एक अच्छी बात के रूप में देखा जाता है। उदाहरण के लिए, हम कह सकते हैं, “अपने कार्य पर गर्व करो,” या, “वह अपने विद्यालय के गर्व को दिखा रहा है।”
21 नवम्बर 2024

बुद्धिमानी क्या है?

यह एक दुःखद सच्चाई है कि: हम सभी कभी न कभी मूर्खता करते हैं। उदाहरण के लिए: अन्तिम बार कब आप किसी धोखाधड़ी में फँसे थे? आपने एक “अच्छा सौदा” सोच कर कुछ खरीदा और वह कबाड़ निकला? हम सभी ने कभी न कभी ऐसा किया है, और जब मैं ऐसा करता हूँ, तो मुझे इससे घृणा होती है।
19 नवम्बर 2024

ईर्ष्या क्या है?

मसीही सुसमाचार घोषणा करती है: “परमेश्वर का प्रेम हम में इसी से प्रगट हुआ कि परमेश्वर ने अपने एकलौते पुत्र को संसार में भेज दिया कि हम उसके द्वारा जीवन पाएँ। प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्वर से प्रेम किया, परन्तु इसमें है कि उसने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्चित्त के लिए अपने पुत्र को भेजा” (1 यूहन्ना 4:9-10)।
14 नवम्बर 2024

धैर्य क्या है?

यद्यपि आपको बाइबल के अधिकाँश अंग्रेज़ी अनुवादों में धैर्य (fortitude) शब्द नहीं मिलेगा, किन्तु आप साहस, दृढ़ संकल्प, सामर्थ्य और दृढ़ता जैसे इसके समानार्थी शब्दों को पा सकते हैं। यह शब्द (fortitude) लातीनी फ़ोर्टिस (fortis) से आया है, जिसका अर्थ “दृढ़ता” है।
12 नवम्बर 2024

वासना क्या है?

यह सम्भव है कि वासना के पाप का पहला प्रकटीकरण वाटिका में हुआ हो, ठीक उसी समय जब पुरुष और स्त्री ने अपना दुःखद चुनाव किया था। जब हव्वा ने सर्प के प्रलोभनों पर विचार किया, तो उसने देखा कि वह फल, अन्य बातों के साथ-साथ, “आँखों के लिए लुभावना” था (उत्पत्ति 3:6)।
8 नवम्बर 2024

क्रोध क्या है?

परमेश्वर अपने क्रोध में भला और न्यायी है। परमेश्वर घमण्ड से चढ़ी हुई आँखें, झूठ बोलने वाली जीभ, हत्यारों, षड्यंत्रकारियों, झूठ बोलने वाला साक्षी, मतभेद को उत्पन्न करने वालों (नीतिवचन 6:16-19), घटिया माप-तौल (नीतिवचन 20:10) और तलाक द्वारा किए गए अन्याय (मलाकी 2:16) से घृणा करता है।