- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
21 जून 2024

एक, पवित्र, विश्वव्यापी, प्रेरितीय आराधना

यदि आप रविवार की सुबह अपनी कलीसिया में जाएँ और आराधना के एक भाग के रूप में एक बच्चे को बलिदान किया जाए तो आप क्या सोचेंगे? यदि आप इस रविवार को कलीसिया में जाएँ और आपको पता चले कि सन्देश के स्थान पर धार्मिक यौन भोग-विलास होने वाला है तो आप क्या सोचेंगे?
19 जून 2024

“प्रेरितीय” का क्या अर्थ है

मेरी आशा है कि यह आपके लिए एक झटके के रूप में नहीं होगा कि मसीही कलीसिया 1960 के दशक में जीजस पीपल (the Jesus People) के द्वारा स्थापित नहीं की गई थी।
17 जून 2024

“विश्वव्यापी” (Catholic) का क्या अर्थ है? 

इसके आरम्भिक दिनों से ही, यीशु ख्रीष्ट की कलीसिया को “विश्वव्यापी” करके वर्णित किया गया है।
14 जून 2024

“पवित्र” का क्या अर्थ है?

मेरी युवावस्था के दिनों में मुझे स्मरण है कि फिलाडेल्फिया में चलने वाली लोकल ट्रेन में, जब भी ट्रेन चेस्टर मार्ग पर स्थित अति धन्य संस्कार की कलीसिया (Church of the Most Blessed Sacrament) भवन के सामने से होकर निकलती थी, कैथोलिक भक्त स्वयं पर क्रूस का चिह्न बनाते थे।
12 जून 2024

एक, पवित्र, विश्वव्यापी, और प्रेरितीय कलीसिया

हम कहते हैं “परमेश्वर के अधीन, अदृश्य, स्वतंत्रता के साथ, एक राष्ट्र . . .” हम इसके विषय में पूर्ण तर्क देते हैं (विशेषकर “परमेश्वर के अधीन” वाले भाग पर)।
10 जून 2024

नये नियम का ख्रीष्टविज्ञान 

ख्रीष्ट के व्यक्ति के सम्बन्ध में नये नियम ने हमारी समझ में जो योगदान दिया है उससे कई सारी पुस्तकों को भरा जा सकता है (और भरा भी गया है)।
7 जून 2024

इतिहास की पुस्तकें और भजन

हमारे ख्रीष्ट के सिद्धान्त के अध्ययन में हम पहले ही पंचग्रथ देख चुके हैं। अब हम कई महत्वपूर्ण स्थलों में जाएँगे जो कि इतिहास की पुस्तकों में और भजनों में पाए जाते हैं।
5 जून 2024

क्यों ख्रीष्टविज्ञान महत्वपूर्ण है?

“तुम क्या कहते हो मैं कौन हूँ?” यह वह प्रश्न था जिसे यीशु ने इस पृथ्वी पर रहते हुए अपनी सेवा के अन्तिम भाग के आरम्भ में अपने शिष्यों से पूछा।
3 जून 2024

पवित्र आत्मा

पवित्र आत्मा पवित्र त्रिएकता के तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति है, और वह अवैयक्तिक शक्ति के स्थान पर एक वैयक्तिक प्राणी (being) है।