विश्वास की दौड़
आप किस दौड़ में दौड़ रहे हैं?
आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य क्या है? क्या यह वास्तव में पीछा करने योग्य है?
डॉ. आर. सी. स्प्रोल द्वारा लिखित पुस्तक विश्वास की दौड़ हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण दौड़ का वर्णन करती है: विश्वास की दौड़। डॉ. स्प्रोल प्रेरितों के विश्वास वचन का उपयोग रूपरेखा के जैसे करते हैं सुसमाचार के सन्देश का एक सरल सारांश प्रस्तुत करने और लक्ष्य के महत्व पर बल देने के लिए —उस बात पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जो सत्य और अनन्त है।
इस ग्रीष्म ऋतु में लोगों के मन में प्रतिस्पर्धा होगी जैसे खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक खेलों में प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और विश्वास की दौड़ आज डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
इस संसाधन को अपने परिवार और संसार भर के मित्रों के साथ साझा करें ताकि वे यीशु ख्रीष्ट के शुभ सन्देश के द्वारा प्रोत्साहित किए जा सकें और उस दौड़ पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए बुलाए जा सकें जो सबसे अधिक महत्व रखती है। विश्वास की दौड़ के विषय में और अधिक सीखने के लिए Ligonier.org/TheRaceofFaith पर जाएं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस संसाधन को डाउनलोड करें, पढ़ें और साझा करें।
इस संसाधन को सोशल मीडिया पर साझा करें
इस संसाधन के माध्यम से अपने मित्रों और परिवार को प्रोत्साहित करना चाहते हैं? इसे आज ही फेसबुक पर साझा करें।
आर. सी. स्प्रोल कौन थे?
डॉ आर.सी. स्प्रोल (1939-2017) बीती शताब्दी में व्यापक रूप से बाइबल और ईश्वरविज्ञान के सबसे प्रतिभाशाली संचारक के रूप में स्वीकार किए गए। उन्होंने मसीहियों को जीवन के सभी क्षेत्रों से परमेश्वर की बातों के विषय में सिखाने में अपना जीवन व्यतीत किया।
एक कॉलेज और सेमिनरी प्रोफेसर के रूप में प्रशिक्षित, बुलाहट जो उन्होंने अपनी पूरी सेवकाई में बनाए रखा, डॉ स्प्रोल का कलीसिया में सामान्य विश्वासियों को पढ़ाने का हृदय था। इस कार्य ने उन्हें 1971 में लिग्निएर वैली अध्ययन केन्द्र आरम्भ करने के लिए प्रेरित किया, जो बाद में लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ बना। अगले कुछ दशकों के कार्यप्रणाली के समय, डॉ. स्प्रोल ने एक सौ से अधिक पुस्तकें प्रकाशित कीं, जैसे कि द होलीनेस ऑफ गॉड; रिन्यूइंग योर माइंड रेडियो प्रसारण पर विशेष स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक थे; टेबलटॉक पत्रिका के कार्यकारी संपादक और रिफॉर्मेशन स्टडी बाइबल के सामान्य संपादक के रूप में कार्य किया; रिफॉर्मेशन बाइबल कॉलेज के पहले अध्यक्ष थे; और सैनफोर्ड, फ्लोरिडा में सेन्ट ऐन्ड्रूज़ चैपल में पासबानी का कार्य किया।
आज भी, डॉ. स्प्रोल पूरे विश्व में पवित्रशास्त्र की त्रुटिपूर्णता और परमेश्वर के लोगों के लिए उसके वचन पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े होने की आवश्यकता के स्पष्ट बचाव के लिए पहचाने जाते हैं।