टेबलटॉक पत्रिका श्रृंखला
टेबलटॉक एक मासिक पत्रिका है जो मसीह में आपको बढ़ने में सहायता करने के लिए समर्पित है। पास्टरों, विद्वानों, और शिक्षकों की ओर से लेखों के साथ, टेबलटॉक का प्रत्येक विशेषांक किसी अलग बात पर ध्यान देता है। प्रत्येक विशेषांक में विशेष लेख, प्रतिदिन के बाइबल अध्ययन, और लेख पाए जाते हैं जो बाइबलीय, ईश्वरविज्ञानीय, और व्यवहारिक विषयों से सम्बन्धित हैं आपको आपके विश्वास में दृढ़ और प्रोत्साहित करने में सहायता करने के लिए।