पीढ़ी से पीढ़ी

अक्टूबर 2019 के टेबलटॉक प्रकाशन में युवा लोग वृद्ध लोगों को सम्बोधित करेंगे और वृद्ध लोग युवा लोगों को सम्बोधित करेंगे जीवन के विभिन्न पहलुओं के विषय में। पवित्रशास्त्र वृद्ध विश्वासियों और जवान विश्वासियों के लिए चेतावनियों से भरा हुआ है, जैसे जवानों को वृद्ध लोगों का आदर करने की बुलाहट और वृद्ध लोगों का जवानों को नीच दृष्टि से न देखने की बुलाहट (1 तीमुथियुस 4:12; 5:1-2)। फिर भी, उम्र और जीवन के अनुभव में भिन्नताओं के कारण, जवान लोग प्राय वृद्ध लोगों की बुद्धि को सुनने में विफल होते हैं और वृद्ध लोग कभी-कभी जवान लोगों को समझने में संघर्ष करते हैं।

टेबलटॉक का यह प्रकाशन करेगा इन बाधाओं को पार कराने में विश्वासियों की सहायता करेगा ऐसे लेखों के साथ जिनमें वृद्ध लोग जवान लोगों को लिखते हैं और जवान लोग वृद्ध लोगों को लिखते हैं ख्रीष्टिय जीवन से सम्बन्धित अनेक विषयों पर।
 

 
31 मई 2021

हमारे साथ धैर्य रखें जब हम सीखते हैं

वरिष्ठ ख्रीष्टीय, मैं अब जानता हूँ कि आपने मेरे चेहरे का वह रूप अवश्य देखा होगा। जब मैं एक युवा ख्रीष्टीय था, तब मैं अब से अधिक उस रूप को प्रकट करता था, एक परिवर्तन जिसके लिए मैं केवल परमेश्वर के सुधारात्मक अनुग्रह को श्रेय देता हूँ।
1 जून 2021

धैर्य रखें और प्रार्थना करें

मैंने कुछ ही दिन पहले ‘जो’ नामक हमारे सत्तर से अधिक वर्षीय घरेलू रखरखाव करने वाले जन को यह देखने के लिए बुलाया कि क्या वे हमें अपनी व्यस्त समय-सारणी में समय दे सकते हैं।
3 जून 2021

हमारा मार्गदर्शन करें

बीसवीं शताब्दी के अन्तिम भाग में सेवकों की एक पीढ़ी पर विलियम स्टिल के प्रभाव को मापना असम्भव होगा। यद्यपि स्टिल ख्रीष्ट के साथ महिमा में हैं, उनकी सेवकाई इक्कीसवीं सदी में अटलांटिक के दोनों किनारों पर सेवकों को निरन्तर प्रभावित कर रही है।
4 जून 2021

कुछ करो

एक ख्रीष्टिय महाविद्यालय में कार्य के सिद्धांत के विषय में बोलने के बाद, एक छात्र ने आकर आग्रह किया कि क्या मैं उसे कुछ मार्गदर्शन दे सकता हूँ। वह यह सोचकर महाविद्यालय आया था कि वह एक पास्टर बनना चाहता है, परन्तु फिर उसे शिक्षक बनने की इच्छा हुई।
6 जून 2021

हमारे साथ उपस्थित रहिए

इस जीवन में कुछ आशीषें हमारे जीवनों में वरिष्ठ भक्तिपूर्ण पुरुषों और स्त्रियों की तुलना में अधिक आशीषमय हैं। क्यों? क्योंकि हम सभी को पवित्रता के लिए आदर्शों की आवश्यकता है।
7 जून 2021

अपनी कलीसिया में भाग लीजिए

युवकों, क्या यह आपकी कहानी है? आप अपने परिवार की कलीसिया में बढ़ाए गए और जब आप एक बच्चे थे या जब हाई स्कूल में थे तब आप इसमें सहभागी थे। परन्तु जब आप विश्वविद्यालय या सेना के लिए या घर से दूर कार्य करने के लिए चले गए, तब किसी भी कलीसिया में बहुत कम सहभागी हुए।
8 जून 2021

अपने बच्चों और जीवनसाथी से प्रेम करें

परमेश्वर के अनुग्रह से, मैं और मेरी पत्नी विवाह के पचासवें वर्ष में हैं। हमारे वयस्क बच्चें उनके हृदयों की चरवाही करने के हमारे चूकने वाले प्रयासों से बचाए गए।
10 जून 2021

हमें दिखाइए कि कैसे अच्छी रीति से पूरा करें

अच्छी रीति से पूरा करना अभी आरम्भ होता है। यह सम्भवतः वृद्धावस्था को स्वीकार करने के लिए यह एक युगों का संघर्ष है, पर युवा ख्रीष्टियों को वृद्ध सन्तों के उदाहरणों की आवश्यकता है जिन्होंने अपनी उम्र को गले लगा लिया है और जो अपने बाद के वर्षों में आत्मिक फल उत्पन्न कर रहे हैं।
12 जून 2021

आशा के साथ दुख उठाइए

मैं प्रायः अपने कलीसिया के बच्चों से कहता हूँ— नर्सरी से लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों तक—कि वे सोचते हैं कि वे सदा के लिए जीवित रहेंगे, परन्तु, मैं विश्वासयोग्यता से जोड़ता हूँ, “ऐसा नहीं होगा!” वास्तव में, मैं कहता हूँ, आप मरने जा रहे हैं, और सम्भवतः मरने से पहले आप शारीरिक रीति से कष्ट का सामना करेंगे।