जो हॉलैण्ड - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
28 नवम्बर 2024

आलस्य क्या है?

आपने अन्तिम बार आलस्य शब्द का उपयोग कब किया था? यदि आपने अपने बच्चों में से किसी से आइस एज या ज़ूटोपिया के किसी छोटे भूमिका को करने वाले के विषय में बात की है, तो यह नहीं गिना जाएगा।
14 जून 2022

1 कुरिन्थियों 13:13

स्पष्ट बाइबलीय शिक्षा को क्षीण करने के लिए प्रायः यह आपत्ति उठायी जाती है: “परन्तु यह प्रेममय नहीं है।”
20 जुलाई 2021

बाहरी आनन्द की तुलना में वास्तविक आनन्द

बैंक का कार्य उबाऊ है। या, कम से कम, अधिकतर लोग यही सोचते हैं—अर्थात, जब तक कि आप बैंक कर्मचारी के पुत्र न हों, जो मैं हूँ। आप देखिए, कभी- कभी मेरे पिता जी अपने साथ कार्य करने के लिए ले आते थे और ऐसी बातों से मुझे व्यस्त रखते थे जो वे सोचते थे एक दस वर्ष का लड़का बैंक में रुचिकर सोचेगा।
31 मई 2021

हमारे साथ धैर्य रखें जब हम सीखते हैं

वरिष्ठ ख्रीष्टीय, मैं अब जानता हूँ कि आपने मेरे चेहरे का वह रूप अवश्य देखा होगा। जब मैं एक युवा ख्रीष्टीय था, तब मैं अब से अधिक उस रूप को प्रकट करता था, एक परिवर्तन जिसके लिए मैं केवल परमेश्वर के सुधारात्मक अनुग्रह को श्रेय देता हूँ।
7 मई 2021

परमेश्वर की बुलाहट को परिभाषित करना

पवित्रशास्त्र हमारे जीवन में परमेश्वर की बुलाहट को विभिन्न प्रकार से वर्णन करता है जो विस्तृत से छोटे तक फैला हुआ है। इसलिए, यदि हम बाइबलीय समझ उन भिन्न प्रकारों का जिनमें बाइबल परमेश्वर की बुलाहट के विषय में बात करती है, तो हम कहाँ से प्रारम्भ करें? हम प्रायः अनुचित स्थान से आरम्भ करते हैं और अपने विशिष्ट सन्दर्भ, अपने जीवन, अपनी स्थिति के बारे में सोचते हैं।