17 जुलाई 2021
रिचर्ड ग्रीनहैम, जो सोलहवीं शताब्दी के प्रसिद्ध प्यूरिटन ईश्वरविज्ञानियों में से एक थे, अपने समय में प्रिय थे इंग्लैंड में कई विश्वासियों के साथ-साथ अपने साथी प्यूरिटन सेवकों के लिए आत्मिक सहायता के कारण। अधिक संख्या में प्यूरिटन पास्टर अपने मण्डलियों के लोगों को ग्रीनहैम के पास भेजते थे अधिक कठिन “विवेक के विषय” समझे जाने वाले बातों के लिए।