1 जुलाई 2025
बाइबल विशिष्ट दावों कथनों से भरी पड़ी है। जीवन और मृत्यु का विरोधाभास मसीही धर्म के लिए मौलिक है। जीवन का मार्ग और मृत्यु का मार्ग सम्पूर्ण बाइबल में मिलता है, जिसे कैन के अविश्वास के बलिदान बनाम हाबिल के विश्वास के बलिदान और एसाव और याकूब के बीच की तुलना जैसे स्थानों पर दर्शाया गया है।