हम धर्म-सुधारवादी हैं
टेबलटॉक का मई 2017 प्रकाशन एक पत्रिका की चालीसवीं वर्षगाँठ को चिन्हित करेगा ऐसे अनेक प्रमुख ईश्वरविज्ञानीय दृढ़ विश्वासों पर प्रकाश डालते हुए जो इस पत्रिका तथा लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ के मिशन के लिए ईंधन प्रदान करते हैं। चालीस वर्षों के लिए, टेबलटॉक ने प्रयास किया है कि धर्म-सुधारवादी ईश्वरविज्ञान के प्रमुख सत्यों की उद्घोषणा करे, क्योंकि, चार्ल्स एच. स्पर्जन के साथ, हम विश्वास करते हैं कि धर्म-सुधारवादी ईश्वरविज्ञान पवित्र शास्त्र की शिक्षा के लिए केवल एक और नाम है। पाठकों को धर्म-सुधारवादी ईश्वरविज्ञान को उत्तम रीति से समझने में सहायता करने के लिए, और प्रकाशन के चार दशकों को स्मरण करने के लिए।
यह प्रकाशन धर्म-सुधारवादी ईश्वरविज्ञान के बड़े पहलुओं का उल्लेख करेगा और समझाएगा कि टेबलटॉक इस कारण के उन्हें थामें हुए है क्योंकि इनकी शिक्षा परमेश्वर के वचन में दी गई है।