बर्क पार्सन्स, Author at लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
4 मई 2023

अचूक शब्द

शब्द महत्वपूर्ण होते हैं। शब्दों के अर्थ होते हैं। भले ही सांसारिक सापेक्षवाद के धर्म के कट्टर अनुयायी हमें जो भी मनवाने का प्रयास करें, हम जानते हैं कि शब्दों, वाक्यांशों और कथनों के अर्थ होते हैं, और यह भी कि उनके अर्थ महत्वपूर्ण हैं।
22 दिसम्बर 2022

सच्चा धर्मसुधार

जागृति मसीही विश्वास के केन्द्र में है, और यही कारण है कि हम मसीही हैं। जागृति हमारे सम्प्रभु और अनुग्रहकारी परमेश्वर  का एक सामर्थी कार्य है। जब वह हमें जगाता है, वह हमें केवल नींद से ही नहीं जगाता, परन्तु मृत्यु से भी जगाता है।
11 अक्टूबर 2022

हो चुका और अभी तक नहीं

यह संसार हमारा घर नहीं है, परन्तु यह होगा। हम इस दुखी संसार में अपने दिन जीते हैं नए आकाश और नयी पृथ्वी की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा में, प्रतिदिन इस प्रतिज्ञा पर निर्भर रहते हुए
15 सितम्बर 2022

हम अंगीकारवादी क्यों हैं?

“मैं विश्वास करता हूँ।” ये शब्द हम अपने जीवनों में प्रतिदिन सुनते हैं। सन्दर्भ भले कोई भी हो, हम लगभग सभी बातों के विषय में अपना विचार व्यक्त करने के लिए इन सरल शब्दों का उपयोग करते हैं।
13 सितम्बर 2022

वास्तव में अंगीकारवादी

लगभग 10 वर्ष पूर्व, मुझे एक लघु पुस्तिका लिखने को कहा गया जिसका नाम था व्हाए डू वी हैव क्रीड्स (हमारे पास विश्वास-वचन क्यों हैं)? उस प्रश्न का उत्तर देने में, मेरा उद्देश्य मसीहियों की सहायता करना था,
11 अगस्त 2022

(सम्पूर्ण) सत्य में एक

हम पक्षपात की ओर प्रवृत्त हैं। प्राथमिकताओं को रखना न केवल हमारी प्रवृत्ति है परन्तु अपनी चुनी हुई प्राथमिकताओं में स्वयं को स्थापित करना और स्वयं पर अभिमान करना भी हमारा स्वभाव है।
7 जुलाई 2022

अपरिवर्तनीय सुसमाचार

मैं एक मसीही हूँ, और मैं एक प्रोटेस्टेन्ट हूँ। मैं मसीही हूँ क्योंकि मैंने मात्र यीशु ख्रीष्ट पर भरोसा किया है, यह विश्वास करते हुए कि उद्धार मात्र ख्रीष्ट के कारण मात्र विश्वास के द्वारा मात्र अनुग्रह से प्राप्त होता है।
24 मई 2022

पवित्रशास्त्र की उचित व्याख्या

समय समय पर, मुझसे पूछा जाता है कि, “यदि आप स्वयं को निर्जन द्वीप पर पाते हैं, और आपके पास केवल थोड़ी पुस्तकें हो सकती हैं, तो आप कौन सी पुस्तकेंचाहेंगे?”
28 अप्रैल 2022

परमेश्वर को जानने में लोगों की सहायता करना

वर्ष 1971 में, परमेश्वर ने आर.सी. और वेस्टा स्प्रोल का उपयोग लिग्निएर वैली स्टडी सेन्टर की स्थापना करने के लिए