12 जुलाई 2021
शाबाश। उत्तम कार्य। अच्छा कार्य। बच्चों के रूप में, हमें अपने पिता, माता, दादा-दादी, शिक्षकों और प्रशिक्षकों से प्रोत्साहन के शब्द सुनना प्रिय लगता था। मुझे स्नेहपूर्वक स्मरण है, मेरे पिता की स्वीकृति मुस्कान और मेरी माँ का प्रेम भरा गले लगाना जब मैंने कोई अच्छा कार्य किया।