अगुवाई

टेबलटॉक का नवम्बर 2017 प्रकाशन अगुवाई पर बाइबलीय शिक्षा पर विचार करेगा। मनुष्यों के रूप में हमारी प्रवृत्ति है ऐसे अगुवों की खोज करना जो हमें दिशा दें और बातों को अर्जित करने के लिए निर्देश दें, और मसीहियों के रूप में हम ऐसे अगुवों की खोज करने के लिए निर्मित किए गए हैं जो हमें परमेश्वर के राज्य के लिए उत्तम करने के लिए उत्साहित करेंगे। फिर भी, कार्यस्थल में, कलीसिया में, और घर में, अच्छे अगुवे असाधारण हैं। इसके अतिरिक्त, हम अगुवों को विफल होते हुए देखते हैं, और हम प्रायः अपने नियुक्त अगुवों का अनुकरण करने का प्रतिरोध करते हैं। ये समस्याएं संकेत करते हैं कि जबकि हम जानते हैं कि हमें अगुवों की आवश्यकता है और कि हम में से बहुतों को अगुवे बनना चाहिए, हमारी पार समझ का अभाव है कि ईश्वरभक्त अगुवाई वास्तव में क्या है।

यह प्रकाशन अगुवाई के बाइबलीय विषय की जाँच करेगा ताकि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर अगुवे और अनुयायी होने के लिए तैयार होने में विश्वासियों की सहायता करे।
 

 
28 सितम्बर 2021

विश्वासयोग्य सेवक

हम आधुनिक इतिहास के एक नए युग में प्रवेश कर चुकें हैं। यह युग नेतृत्व के एक बड़े रिक्त स्थान द्वारा चिह्नित है, परन्तु नेतृत्व के विचार के प्रति घृणास्पद भाव द्वारा भी।
30 सितम्बर 2021

दृढ़ विश्वास के साथ नेतृत्व करना

जब अगुवा कक्ष में प्रवेश करता है, उत्तम होगा कि सत्य के प्रति उत्साह उसके साथ प्रवेश करे। वास्तविक नेतृत्व खाली स्थान से उभर कर नहीं आता है। नेतृत्व जो सबसे अधिक महत्व रखता है वह है दृढ़ विश्वास पर आधारित है— अत्यन्त  दृढ़ विश्वास पर आधारित। नेतृत्व की यह विशेषता गहरी धारणाओं से उत्पन्न होती है जो वह आकार देते हैं जो हम हैं और साथ ही अन्य सभी बातों के विषय में हमारे विश्वास को स्थापित करते हैं।