अंगीकार करने वाली कलीसिया
जून 2021 के टेबलटॉक अंक में ऐसे लेख होंगे जो अंगीकार करने वाली कलीसिया के विषय में हैं। ऐतिहासिक, शास्त्रसम्मत मसीहियत ने आरम्भ से ही अंगीकारों की सहायता से उस विश्वास को संरक्षित किया है और इसकी घोषणा की है जो एक बार पवित्र लोगों को सौंपा गया है। अंगीकार ऐसे लेख हैं जो विधर्मता का खण्डन करते हैं और परिभाषित करते हैं कि हम क्या विश्वास करते हैं कि पवित्रशास्त्र क्या सिखाता है। वर्तमान में, अंगीकारों का उपयोग बहुत घट गया है। कुछ कलीसियाएँ इनकी पूरी रीति से उपेक्षा करती हैं और अन्य कलीसियाएँ इतने छोटे विश्वास वचनों को अपनाते हैं जो शास्त्रसम्मत विश्वास और जीवन के लिए अपर्याप्त सीमाएँ स्थापित करते हैं। इसके परिणामस्वरूप अब स्वयं को विश्वासी कहने वाली एक ऐसी पीढ़ी है जो नहीं जानते हैं कि कलीसिया ने क्या विश्वास किया है और वे विश्वास के परिपूर्णता को उन लोगों को नहीं सौंप सकते हैं जो परमेश्वर के लोगों का अगुवाई करने के लिए उनके बाद आ रहे हैं। टेबलटॉक का यह अंक अंगीकारों की आवश्यक्ता को और कलीसिया के जीवन में उनके मूल्य को दिखाने के द्वारा कलीसिया को अंगीकारवाद के प्रति पुनः समर्पित कराने का प्रयास करेगा।