भय

मार्च 2020 का टेबलटॉक प्रकाशन भय के विषय पर ध्यान केन्द्रित करेगा। इस संसार में, भयभीत होने के लिए बहुत कारण हैं, और हम में से अधिकांश लोग अपने हृदयों में अनेकों भय लिए हुए जीवन जीते हैं। इनमें से कुछ भय को हम जानते हैं, और अन्य के विषय में हम सम्भवतः नहीं जानते हैं; फिर भी, हम भयभीत लोग हैं, जो प्रायः अपने भय के कारण मूर्खतापूर्ण कार्य करते हैं। महत्वपूर्ण रीति से, मसीही भय की वास्तविकता से नहीं बचते हैं। हम अविश्वासियों के समान भयभीत हो सकते हैं, यद्यपि हम अपने भयों को नहीं मानते हैं और उनका सामना नहीं करते हैं, यह विश्वास करते हुए कि विश्वास के द्वारा चलने का अर्थ है उन बातों को न मानना जिनका हमें भय है। किन्तु, भय के लिए उत्तर, उसके अस्तित्व को नकारना नहीं है वरन प्रभु की ओर देखना, जो हमें बार-बार स्मरण दिलाता है “मत डर।” यह जानना कि परमेश्वर कौन है और कि वह अपने लोगों के पक्ष में है स्थायी सान्त्वना पाने का एकमात्र साधन है।

टेबलटॉक का यह प्रकाशन मसीहियों को सहायता करने का प्रयास करेगा कि वे अपने भय को ठीक रीति से समझें, अपने भय को मानने के लिए तैयार हों, और अपने भय के लिए परमेश्वर में सान्त्वना पाएं।
 

 
9 मई 2021

भय से स्वतन्त्रता

संसार एक संकटमय स्थान है, जिसमें संकटपूर्ण वस्तु और असुरक्षित लोग भरे हुए हैं। प्रत्येक कोना आपत्ति, कठिन श्रम, तथा फन्दे से भरा हुआ है क्योंकि बुराई वास्तविक है।
10 मई 2021

भय की वास्तविकता

हमारे बढ़ते हुए क्लेशों में भय और चिन्ता का प्रमुख स्थान है। वे सर्वोत्कृष्ट मानवीय विषय हैं। वे ऐसी समस्याएं नहीं है जो हमें कभी-कभी जकड़ लेती हैं; वे दैनिक जीवन की नियमित विशेषताएं हैं जो या तो पृष्ठभूमि में शान्त हो सकती हैं या तो अग्रभूमि में ऊँची आवाज़ के साथ हावी हो सकती हैं।
11 मई 2021

आर्थिक हानि का भय

विचार करें कि कितना अधिक आपका जीवन आपके आर्थिक स्थिरता पर निर्भर है। आप एक गर्म शयनकक्ष में सो कर उठे क्योंकि आपने बिजली के बिल का भुगतान किया।
12 मई 2021

बच्चों का परमेश्वर को न जानने का भय

मोनिका एक ऐसी स्त्री थी जिसे अपने पुत्र के प्राण के लिए डर था। उसके पास अच्छे कारण थे: ऑगस्टीन मोनिका के विश्वास को मूर्खता और निर्बल के रूप में देखता था।
13 मई 2021

अप्रिय होने का भय

हमें पसंद किया जाना अच्छा लगता है। पसंद किए जाने का अर्थ है अभिलषित होना। और अभिलषित होने की लालसा मानव हृदय की सबसे शक्तिशाली प्रेरणाओं में से एक है।
15 मई 2021

पर्याप्त न होने का भय

क्या आप कभी इस तथ्य के विषय में सोचने के लिए रुके हैं कि हम एक समय में रहते हैं जब, यदि आप चाहें, तो आपके पास दिन के होने वाली लगभग सभी घटनाओं की निरीक्षण करने, अभिलेख रखने और मूल्यांकन करने के लिए तकनीक अस्तित्व में है।
16 मई 2021

मरने का भय

मरने की प्रक्रिया और परिणाम के विषय में ख्रीष्टीय लोग सबसे अधिक किस डरते हैं? यहाँ छह सामान्य भय और प्रत्येक के लिए बहुत ही संक्षिप्त बाइबलीय उपाय प्रस्तुत हैं।