13 जनवरी 2022
कभी-कभी, भले ही हम जानते हैं कि कुछ गड़बड़ है, तब भी इसका कुरूप पहलू देखने में थोड़ा समय लग सकता है। तीव्र आँधी के समय में जेनरेटर को द्वार के ठीक बाहर बरामदे में चलाना एक अच्छा विचार लग सकता है, परन्तु कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तन से होने वाला सिरदर्द शीघ्र ही पर्याप्त होगा हमें कुछ और बताने के लिए।