एडवर्ड वेल्च - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
8 नवम्बर 2024

क्रोध क्या है?

परमेश्वर अपने क्रोध में भला और न्यायी है। परमेश्वर घमण्ड से चढ़ी हुई आँखें, झूठ बोलने वाली जीभ, हत्यारों, षड्यंत्रकारियों, झूठ बोलने वाला साक्षी, मतभेद को उत्पन्न करने वालों (नीतिवचन 6:16-19), घटिया माप-तौल (नीतिवचन 20:10) और तलाक द्वारा किए गए अन्याय (मलाकी 2:16) से घृणा करता है।
10 मई 2021

भय की वास्तविकता

हमारे बढ़ते हुए क्लेशों में भय और चिन्ता का प्रमुख स्थान है। वे सर्वोत्कृष्ट मानवीय विषय हैं। वे ऐसी समस्याएं नहीं है जो हमें कभी-कभी जकड़ लेती हैं; वे दैनिक जीवन की नियमित विशेषताएं हैं जो या तो पृष्ठभूमि में शान्त हो सकती हैं या तो अग्रभूमि में ऊँची आवाज़ के साथ हावी हो सकती हैं।