8 नवम्बर 2024
परमेश्वर अपने क्रोध में भला और न्यायी है। परमेश्वर घमण्ड से चढ़ी हुई आँखें, झूठ बोलने वाली जीभ, हत्यारों, षड्यंत्रकारियों, झूठ बोलने वाला साक्षी, मतभेद को उत्पन्न करने वालों (नीतिवचन 6:16-19), घटिया माप-तौल (नीतिवचन 20:10) और तलाक द्वारा किए गए अन्याय (मलाकी 2:16) से घृणा करता है।