उस पद का अर्थ वास्तव में क्या है?

टेबलटॉक का फरवरी 2013 प्रकाशन ऐसे कई सामान्यतः त्रुटिपूर्वक रीति से समझे गए खण्डों को देखेगा, इस प्रश्न को पूछते हुए कि, उस पद का अर्थ वास्तव में क्या है? मसीही लोग पवित्रशास्त्र को दो हज़ार वर्षों से अध्ययन करते आए हैं, और यह बात तो सही है कि उद्धार का मूलभूत सन्देश ऐसे किसी भी साधारण समझ रखने वाले व्यक्ति के लिए इतना स्पष्ट है कि साधारण साधन का उपयोग करके उसे प्राप्त किया जा सकता है, परन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि प्रत्येक बाइबलीय स्थल सरलता से समझा जा सकता है और सही रीति से लागू किया जा सकता है। इसके कारण, पवित्रशास्त्र के कई पदों को प्रायः उनके मूल सन्दर्भ से लिकाला जाता है और ऐसे लागूकरण किये जाते हैं जो सटीक नहीं हैं।

टेबलटॉक का यह प्रकाशन बारह ऐसे पदों को देखेगा जिसे विश्वासी लोग प्रायः त्रुटिपूर्वक रीति से समझते हैं, और पाठकों की सहायता करेगा कि उन पदों को उनके मूल सन्दर्भ में देखें, उचित रीति से समझें तथा अपने जीवन में लागू करें।

 

 
24 मई 2022

पवित्रशास्त्र की उचित व्याख्या

समय समय पर, मुझसे पूछा जाता है कि, “यदि आप स्वयं को निर्जन द्वीप पर पाते हैं, और आपके पास केवल थोड़ी पुस्तकें हो सकती हैं, तो आप कौन सी पुस्तकेंचाहेंगे?”
26 मई 2022

यशायाह 43:25

मेरी मण्डली में एक प्राचीन प्रायः यह परिहास करते हैं, “लोग कहते हैं कि जैसे जैसे आप वृद्ध होने लगते हैं, अल्पकालिक स्मरण शक्ति दूसरी बात है जो जाने लगती है; मैं स्मरण नहीं कर पा रहा कि पहली क्या है।”
31 मई 2022

यिर्मयाह 29:11

यिर्मयाह 29:11 में एक बहुमूल्य प्रतिज्ञा है जो संसार भर के मसीहियों को प्रिय है। साथ ही साथ यह पूरे पवित्रशास्त्र के सबसे अधिक त्रुटिपूर्ण रीति से लागू किए गए पदों में से एक है।
2 जून 2022

मत्ती 7:1

हमारे दिनों में कुछ ही स्थलों को मत्ती 7:1 से अधिक त्रुटिपूर्वक समझा गया है: “दोष न लगाओ जिससे तुम पर भी दोष न लगाया जाए।” यह वार्तालाप में प्रायः तब सामने आता है जब कोई किसी दूसरे व्यक्ति का नैतिक मूल्यांकन करने का साहस करता है जो कि सुनने वाले में क्रोध ले आता है।
7 जून 2022

मत्ती 18:20

कितनी बार हमने एक पास्टर को आराधना सभा, संगति सभा या प्रार्थना सभा में प्रभु की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए इस पद को उद्धृत करते हुए सुना है? “क्योंकि जहाँ दो या तीन मेरे नाम से एकत्रित होते हैं, वहाँ मैं उनके बीच में हूँ” (मत्ती 18:20)।
9 जून 2022

1 कुरिन्थियों 2:4

सेवकाई करने की रीति महत्व रखती है। पहला कुरिन्थियों 2:4 हमें बताता है कि पौलुस ने अपनी पूरी सेवकाई के लिए एक ऐसी प्रणाली को निश्चित किया जिसका उसके सन्देश के साथ सामन्जस्य हो।
14 जून 2022

1 कुरिन्थियों 13:13

स्पष्ट बाइबलीय शिक्षा को क्षीण करने के लिए प्रायः यह आपत्ति उठायी जाती है: “परन्तु यह प्रेममय नहीं है।”
16 जून 2022

गलातियों 3:28

गलातियों 3:28 में पौलुस के कथन को विभिन्न त्रुटिपूर्ण विचारों का समर्थन करने के लिए उद्धृत किया गया है, परन्तु सामान्यतः दो रीतियों में इसका त्रुटिपूर्ण अर्थ निकाला जाता है।
21 जून 2022

फिलिप्पियों 4:13

पिछली बार आपने किसी खिलाड़ी को एक हार के पश्चात् कब यह कहते सुना था, “जो मुझे सामर्थ प्रदान करता है उसके द्वारा मैं सब कुछ कर सकता हूँ?” अमरीकी खेल-कूद में, एक खेल के पश्चात् किसी विजेता का फिलिप्पियों 4:13 को उद्धृत करना असाधारण बात नहीं है, परन्तु हम दुर्लभ ही हारने वाले पक्ष की ओर से इसे सुनते हैं।
24 जून 2022

1 यूहन्ना 2:27

जब फर्स्ट रिमॉर्मड कलीसिया के प्राचीनों ने सुना कि लम्बी अवधि से गृह बाइबल अध्ययन के का एक शिक्षकों अपने अध्ययन प्रतिभागियों को यह बता रहा था कि यीशु एक परमेश्वरीय प्राणी तो था परन्तु सामर्थ्य, महिमा और अधिकार में पिता के समान नहीं था, तो उन्होंने उसे उसके विचारों पर बात करने के लिए सत्र बैठक के लिए बुलाया।
28 जून 2022

1 यूहन्ना 4:8

प्रेरित यूहन्ना कभी भी मसीहियों को एक दूसरे से प्रेम करने के लिए प्रेरित करते हुए नहीं थके, और अभी हमारे सामने का खण्ड उनके द्वारा प्रदान किए गए सबसे सामर्थी उपदेशों में से एक है।
30 जून 2022

प्रकाशितवाक्य 3:20

कुछ वर्षों पूर्व, मैं अपने घर के सामने के बरामदे में बैठ कर पढ़ रहा था जब एक ऊँची वाणी सुनाई दी, “महोदय, हम आपसे इस विषय में बात करना चाहेंगे कि क्या आपने यीशु को अपने हृदय में आमन्त्रित किया है।”
5 जुलाई 2022

समस्त शान्ति का परमेश्वर

आप कितनी भली रीति से दुख उठाते हैं? मैं परमेश्वर की लेपालक सन्तान हूँ, परन्तु मैं उसमें अच्छा नहीं हूँ। मैं निश्चित हूँ कि आपको भी इस क्षेत्र में बढ़ने की आवश्यकता होगी।