ख्रीष्ट के साथ मिलन

टेबलटॉक के फरवरी 2013 के प्रकाशन में ऐसे लेख हैं जो उस मिलन के स्वभाव को जाँचते हैं जिसे सन्तों की सहभागिता अपने उद्धारकर्ता यीशु ख्रीष्ट के साथ साझा करती है। वेस्टमिन्सटर विस्तृत प्रश्नोत्तरी कहती है कि “ख्रीष्ट के साथ जिस सहभागिता को अदृश्य कलीसिया के सदस्य साझा करते हैं, ख्रीष्ट की मध्यस्थता के कारण उनका भाग लेना है, उनके धर्मीकरण, लेपालकपन, पवित्रीकरण में, और: जो कुछ भी, इस जीवन में, ख्रीष्ट के साथ उनके मिलन को प्रदर्शित करता है” (प्र&उ 69)।

यह प्रकाशन इस परिभाषा को समझाना चाहता है, ख्रीष्ट के साथ हमारे मिलन के विभिन्न भागों को सम्बोधित करने के द्वारा और उन परिणामों पर प्रकाश चमकाने के द्वारा जो उससे प्रवाहित होते हैं।
 

 
31 मार्च 2022

ख्रीष्ट में

रेपेटीशियो माटेर स्टूडियोरुम एस्ट, अर्थात् “दोहराव सभी अध्ययन की जननी है”। प्रेरित पौलुस ने इसे समझ लिया। पवित्र आत्मा की प्रेरणा और अधीक्षण के अन्तर्गत, पौलुस ने निरन्तर बाइबलीय सिद्धान्त के आधारभूत सत्यों को दोहराया, और ऐसा उसने केवल अपनी पत्री में ही नहीं परन्तु कभी-कभी एक ही वाक्य में भी।
5 अप्रैल 2022

दुख उठाना और परमेश्वर की महिमा

मैं एक बार एक महिला से मिलने गया जो गर्भाशय के कैंसर से मर रही थी। वह अत्यन्त ही व्यथित थी, परन्तु केवल अपनी शारीरिक रोग के कारण नहीं।
8 अप्रैल 2022

त्रिएक परमेश्वर के साथ मिलन

क्या आपने कभी कल्पना की है कि मृत्यु के अन्तिम कुछ घण्टों में होना कैसा होता होगा—एक वृद्ध व्यक्ति के रूप में नहीं, परन्तु एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसे प्रत्येक अपराध के लिए निर्दोष होते हुए भी दण्डित किया गया हो?
12 अप्रैल 2022

पौलुस की पत्रियों में ख्रीष्ट के साथ मिलन

पवित्रशास्त्र के सबसे अद्भुत खण्डों में से एक प्रकट होता है इफिसियों के लिए पौलुस की पत्री के प्रारम्भ में, जहाँ प्रेरित यथाशब्द आरम्भ से ही आरम्भ करता है जब वह लिखता है, “उसने [परमेश्वर ने] हमें अपनी इच्छा के भले अभिप्राय के अनुसार पहिले से ही अपने लिए यीशु ख्रीष्ट के द्वारा लेपालक पुत्र होने के लिए ठहराया” (1:4-5)।
14 अप्रैल 2022

ख्रीष्ट के साथ मिलन के चिन्ह और मुहर

जैसे कि उसने अपने वचन की सामर्थ के द्वारा संसार को अस्तित्व में बुलाया (भजन संहिता 33:6-9; इब्रानियों 11:3), वैसे ही परमेश्वर अपनी कलीसिया को सुसमाचार की बुलाहट की सामर्थ के द्वारा अस्तित्व में लाता है (2 थिस्सलुनीकियों 2:13-14; 1 पतरस 2:9-10)।
19 अप्रैल 2022

मसीहियों के साथ मिलन

सुसमाचार में परमेश्वर के अनुग्रह की अधिकाईयों और इसके सभी निहितार्थों को समझने के लिए ख्रीष्ट के साथ मिलन का सिद्धान्त केन्द्रीय है।
21 अप्रैल 2022

गोद लेने के लिए एक इच्छा

पिता के द्वारा आत्मा में पुत्र के माध्यम से प्रेम किए जाने का अर्थ है एक सदा-प्रवाहित अनन्त प्रेम में जकड़ लिया जाना जो कि जिसे प्रेम किया जाता है, उसे प्रायः कष्टदाई परन्तु प्रगतिशील रूप से परिवर्तित करता है।
26 अप्रैल 2022

अभिलाषा से निपटना

वे हमारी त्वचा के समान हमारे समीप हैं, प्रेरित यूहन्ना द्वारा वर्णित अभिलाषाओं के तीन रूप: शरीर की अभिलाषा, आँखों की लालसा और जीवन का अहंकार (1 यूहन्ना 2:16)।