डैन क्रूवर - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
21 अप्रैल 2022

गोद लेने के लिए एक इच्छा

पिता के द्वारा आत्मा में पुत्र के माध्यम से प्रेम किए जाने का अर्थ है एक सदा-प्रवाहित अनन्त प्रेम में जकड़ लिया जाना जो कि जिसे प्रेम किया जाता है, उसे प्रायः कष्टदाई परन्तु प्रगतिशील रूप से परिवर्तित करता है।