जे. वी. फेस्को - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
26 मार्च 2024

रोमियों के विषय में जानने योग्य 3 बातें

रोमियों की पुस्तक ने प्रत्येक युग में परमेश्वर के लोगों के जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ी है।
12 अप्रैल 2022

पौलुस की पत्रियों में ख्रीष्ट के साथ मिलन

पवित्रशास्त्र के सबसे अद्भुत खण्डों में से एक प्रकट होता है इफिसियों के लिए पौलुस की पत्री के प्रारम्भ में, जहाँ प्रेरित यथाशब्द आरम्भ से ही आरम्भ करता है जब वह लिखता है, “उसने [परमेश्वर ने] हमें अपनी इच्छा के भले अभिप्राय के अनुसार पहिले से ही अपने लिए यीशु ख्रीष्ट के द्वारा लेपालक पुत्र होने के लिए ठहराया” (1:4-5)।