16 अगस्त 2024
वेस्टमिंस्टर थियोलॉजिकल सेमिनरी में जे. ग्रेशम मेचन के साथ जुड़ने वाले मूल संकाय-सदस्यमें से एक, ऐलन मक्रे ने एक बार कहा था, “यीशु ख्रीष्ट की कलीसिया के सम्पूर्ण इतिहास में सत्य को बनाए रखने के लिए निरन्तर एक संघर्ष रहा है।” उस सार्वकालिक संघर्ष ने 1890 से 1930 के दशकों में एक बहुत ही उग्र रूप धारण कर लिया था।