लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
11 सितम्बर 2025

अपनी कलीसिया में देखभाल करने वाले लोगों का समर्थन कैसे करें

वर्षों पहले, जवानों का एक समूह हमारी कलीसिया में आया, जो उत्साह और ऊर्जा से भरा हुआ था। उस समय हमारे पास कोई औपचारिक सेवकाईयाँ नहीं थी इसलिए वे अनिश्चित थे कि वे कैसे हमारी कलीसिया में सेवा करे। हमारे पास्टर ने कलीसियाई आराधना से पहले इस बात पर कहा: “यदि कोई सेवा करना चाहता है, तो उसे कोई औपचारिक समूह या पदवी की आवश्यकता नहीं है।
9 सितम्बर 2025

मैं अपने कार्यस्थल पर ख्रीष्टीय कैसे हो सकता हूँ?

जानते हो, ऐलेक्स, आय के स्रोत के अतिरिक्त, मेरा कार्य लगभग निरर्थक है।” यह बात एक सफल ख्रीष्टीय व्यवसायी ने मुझे मेरी पच्चीस वर्ष की आयु में कही थी। वह विनम्र व्यक्ति थे, और उनका कहना यह था कि काम प्रायः एक आवश्यक बुराई जैसा लगता है।
4 सितम्बर 2025

क्या परमेश्वर सदैव ख्रीष्टियों से प्रसन्न रहता है?

अपुनरुज्जीवित प्राण (नया जन्म न पाए हुए मनुष्य) परमेश्वर को प्रसन्न करने में न तो इच्छुक होते हैं और न ही सक्षम, वरन् उसकी आज्ञाओं का विरोध करते हैं (रोमियों 8:5–8)। शरीर में निहित पापी स्वार्थ उनके जीवन पर प्रभुत्व करता है (2 तीमुथियुस 3:1–5)। केवल विश्वास के द्वारा ही हनोक परमेश्वर के साथ चल सका (इब्रानियों 11:5–6)।
2 सितम्बर 2025

संतोष को पाने के पाँच मार्ग

आपने अंतिम बार कब दर्पण में स्वयं को देखा और जो देखा उसे बदलना चाहा? पिछले महीने में किस बात आपने कहा, “मुझे यह चाहिए”? जब आपके मित्र को वह पदोन्नति, वस्तु, या प्रतिष्ठा प्राप्त हुई, जिसे आपने सोचा था कि आपको मिलेगी, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या थी?
28 अगस्त 2025

प्रियजन की मृत्यु का शोक करना 

प्रियजन की मृत्यु से अधिक कुछ भी कष्ट नहीं देता। हम उन लोगों से, जिन्हें हम प्रिय मानते हैं, अलगाव का अनुभव करने के लिए सृजित या बनाए नहीं किए गए थे। मृत्यु पाप का परिणाम है और मूल सृष्टि-व्यवस्था का भाग नहीं है (रोमियों 5:12)—इसलिए इसमें आश्चर्य नहीं कि जब हम किसी प्रिय को खोते हैं, तो यह इतना दुःख देता है।
26 अगस्त 2025

कठिनाइयों और परीक्षाओं में बच्चों की चरवाही करना

अपने बच्चों को दुःख और कठिनाइयों से पीड़ित देखना अत्यन्त कठिन हो सकता है। यहाँ तक कि वे माता-पिता भी जो अपनी समस्याओं से निपटने में सक्षम होते हैं, वे भी प्रायः तब स्वयं असहाय होने की अनुभूति करते हैं जब उनका बच्चा पीड़ित होता है।
21 अगस्त 2025

क्या ख्रीष्टियों के लिए शोक करना उचित है?

यह बात अनियमित रूप से परन्तु बार-बार घटती है: दु:ख हमारे अन्यथा सुखद जीवन में घुस आता है और उसे पुनः व्यवाधित कर देता है। शोकपूर्ण अनुभवों की यही अवांछित तरीका है। वे बिन बुलाए आ जाते हैं, प्रभावित लोगों को शोकाकुल, दु:खी और क्षीण महसूस कराते हैं। ये दुखद प्रावधान वास्तविक हानि और क्षति लाते हैं।
19 अगस्त 2025

मैं एक ईश्वरभक्त पिता कैसे बन सकता हूँ?

हाल ही में क्रय किए गए लकड़ी के समान के साथ उसको जोड़ने के लिए एक निर्देश पुस्तिका आई थी, जिसमें चित्र सहित स्पष्ट किया गया कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
14 अगस्त 2025

मुझे कलीसिया क्यों जाना चाहिए?

इस प्रश्न का सबसे सरल और मूल उत्तर यह है: क्योंकि बाइबल हमें ऐसा करने के लिए कहती है! इब्रानियों 10 में, लेखक अपने पाठकों को उस महान् सौभाग्य के विषय में बताता है जो उनके पास है। ख्रीष्ट के कार्य के कारण, उनके—और हमारे पास—पवित्र स्थान में प्रवेश करने का अद्भुत सौभाग्य है।