- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
21 नवम्बर 2024

बुद्धिमानी क्या है?

यह एक दुःखद सच्चाई है कि: हम सभी कभी न कभी मूर्खता करते हैं। उदाहरण के लिए: अन्तिम बार कब आप किसी धोखाधड़ी में फँसे थे? आपने एक “अच्छा सौदा” सोच कर कुछ खरीदा और वह कबाड़ निकला? हम सभी ने कभी न कभी ऐसा किया है, और जब मैं ऐसा करता हूँ, तो मुझे इससे घृणा होती है।
19 नवम्बर 2024

ईर्ष्या क्या है?

मसीही सुसमाचार घोषणा करती है: “परमेश्वर का प्रेम हम में इसी से प्रगट हुआ कि परमेश्वर ने अपने एकलौते पुत्र को संसार में भेज दिया कि हम उसके द्वारा जीवन पाएँ। प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्वर से प्रेम किया, परन्तु इसमें है कि उसने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्चित्त के लिए अपने पुत्र को भेजा” (1 यूहन्ना 4:9-10)।
14 नवम्बर 2024

धैर्य क्या है?

यद्यपि आपको बाइबल के अधिकाँश अंग्रेज़ी अनुवादों में धैर्य (fortitude) शब्द नहीं मिलेगा, किन्तु आप साहस, दृढ़ संकल्प, सामर्थ्य और दृढ़ता जैसे इसके समानार्थी शब्दों को पा सकते हैं। यह शब्द (fortitude) लातीनी फ़ोर्टिस (fortis) से आया है, जिसका अर्थ “दृढ़ता” है।
12 नवम्बर 2024

वासना क्या है?

यह सम्भव है कि वासना के पाप का पहला प्रकटीकरण वाटिका में हुआ हो, ठीक उसी समय जब पुरुष और स्त्री ने अपना दुःखद चुनाव किया था। जब हव्वा ने सर्प के प्रलोभनों पर विचार किया, तो उसने देखा कि वह फल, अन्य बातों के साथ-साथ, “आँखों के लिए लुभावना” था (उत्पत्ति 3:6)।
8 नवम्बर 2024

क्रोध क्या है?

परमेश्वर अपने क्रोध में भला और न्यायी है। परमेश्वर घमण्ड से चढ़ी हुई आँखें, झूठ बोलने वाली जीभ, हत्यारों, षड्यंत्रकारियों, झूठ बोलने वाला साक्षी, मतभेद को उत्पन्न करने वालों (नीतिवचन 6:16-19), घटिया माप-तौल (नीतिवचन 20:10) और तलाक द्वारा किए गए अन्याय (मलाकी 2:16) से घृणा करता है।
6 नवम्बर 2024

संयम क्या है?

संयम आज के समय में बीते युग की किसी बात जैसा प्रतीत होता है, जो निषेध और मद्य पर प्रतिबंध के “संयम आंदोलन” से जुड़ा हुआ है। इस विषय पर बात करते समय मदिरा और मतवालापन को ध्यान में रखा जाता है, परन्तु यह निश्चित रूप से केवल इसी तक सीमित नहीं है।
4 नवम्बर 2024

प्रेम क्या है?

गर्मियों की रात में बाहर खड़े होकर आँधी को आते देखना अद्भुत होता है। घने बादल ऊपर चाँद और तारों की चमक को रोक देते हैं, और सब कुछ घने अन्धेरे में ढप जाता है। फिर, एक क्षण के लिए, वह अन्धकार टूट सा जाता है, जब आकाश में बिजली चमकती है और उसकी चमक चकाचौंध हो जाती है। जब वह ओझल हो जाती है, उसका स्थायी प्रभाव लुप्त नहीं होता है, और उसकी चमक मन की आँखों पर अंकित हो जाती है।
3 नवम्बर 2024

सदगुण और अवगुण

इस संग्रह में ऐसे लेख हैं जो ऐतिहासिक सदगुण और अवगुणों की संक्षिप्त बाइबलीय परिभाषा देते हैं और बताते हैं कि वे मसीही जीवन से कैसे सम्बन्धित हैं।
1 नवम्बर 2024

रॉबर्ट मर्रे मक्शेन का जीवन और उनकी सेवकाई

रॉबर्ट स्मिथ कैण्डलिश एक बार अलेक्जेंडर मूडी-स्टुअर्ट से बात कर रहे थे। ऐसे वार्तालाप को सुनना अद्भुत होता, क्योंकि दोनों ही पुरुष स्कॉटलैण्ड की कलीसिया के प्रमुख सुसमाचारवादी थे। इसके पश्चात भी, इतिहास ने उस पुरानी वार्तालाप से मात्र एक ही बात को अभिलिखित किया है।