31 दिसम्बर 2024
सुसमाचार परमेश्वर के लोगों के उद्धार के लिए यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान के बारे में शुभ सन्देश है। पवित्रशास्त्र में, सुसमाचार शब्द का उपयोग कभी-कभी पुराने नियम की प्रतिज्ञाओं की ऐतिहासिक पूर्ति के लिए और कभी-कभी नए नियम में उस संदेश की घोषणा के लिए किया जाता है।