- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
30 सितम्बर 2024

1 और 2 तीमुथियुस के विषय में 3 बातें जो आपको जाननी चाहिए

पहला और 2 तीमुथियुस, और साथ में तीतुस भी, पौलुस के “पास्टरीय पत्र” के रूप में जाने जाते हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि प्रेरित के अन्य पत्रों के विपरीत—जो, फिलेमोन के सिवाय, मण्डलियों को लिखे गए थे—ये पत्र स्थानीय कलीसियाओं के पास्टरों को सेवकाई में उनके कर्तव्यों के विषय में लिखे गए थे।
28 सितम्बर 2024

स्वर्गीय पुरस्कार

कॉफी घर, होटल, एयरलाइंस कम्पनियाँ, और यहाँ तक कि पिज़्ज़ा कम्पनियाँ भी। ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग सभी कम्पनी के पास किसी न किसी प्रकार का पुरस्कार कार्यक्रम (rewards program) है। जितना अधिक आप खाते हैं, पीते हैं, उड़ते हैं या रात बिताते हैं, उतना ही अधिक आपको मिलता है।
27 सितम्बर 2024

आत्माओं को जीतने वाला बुद्धिमान है

जब हम सुसमाचार प्रचार के विषय में विचार करना आरम्भ करते हैं, तो सफल होने के लिए कई बातें हैं जिन पर हमें विश्वास करना चाहिए। प्रथम बात है कि, हमें अलौकिक बातों पर विश्वास रखना चाहिए। हम एक अदृश्य संसार की उपस्थिति में रहते हैं।
26 सितम्बर 2024

किसी कलीसिया को कब छोड़ना है

कलीसिया छोड़ने का क्या अर्थ है, इसे परिभाषित करना इस चर्चा के लिए सहायक है। इस लेख द्वारा मानी गई एक धारणा यह है कि कलीसियाई सदस्यता बाइबलीय और मसीहियों के लिए आवश्यक है।
25 सितम्बर 2024

अपनी पत्नी के साथ निस्वार्थ भाव से रहना

परमेश्वर का वचन यह स्पष्ट करता है कि यह प्रत्येक पति का दायित्व है कि वह अपनी पत्नी के साथ समझदारी से जीवन व्यतीत करे—अर्थात् उसे विशेष सम्मान देते हुए (1 पतरस 3:7)। परमेश्वर यह स्पष्ट करता है कि जबकि एक पति को अपनी पत्नी की अगुवाई करने के लिए बुलाया जाता है, उसे इस प्रकार से अगुवाई करना है जो प्रेम से चिह्नित है, नियन्त्रण से नहीं, और उसे त्यागपूर्ण रीति से अगुवाई है, न कि प्रभुता जताते हुए (इफिसियों 5:25-31)।
24 सितम्बर 2024

क्षमा न किए जाने वाला पाप

मनुष्य का हर पाप और निन्दा क्षमा की जाएगी, परन्तु पवित्र आत्मा की निन्दा क्षमा न की जाएगी। और जो कोई मनुष्य के पुत्र के विरोध में कोई बात कहेगा उसका यह अपराध क्षमा किया जाएगा, परन्तु जो कोई पवित्र आत्मा के विरोध में कुछ बोलेगा क्षमा नहीं किया जाऐगा।
19 सितम्बर 2024

प्रभु की मेज़ के पास एकता के लिए आह्वान

बहुत सारे मसीहियों के लिए, प्रभु भोज में भाग लेना उनके प्रभु और उद्धारकर्ता के साथ बहुत ही गहरे व्यक्तिगत संगति का समय होता है। निस्सन्देह इसमें कुछ भी त्रुटि नहीं है।
16 सितम्बर 2024

एक आकस्मिक परिचय

जब पवित्रशास्त्र में प्रभु के किसी सेवक का परिचय कराया जाता है, तो हमें प्रायः सेवक की पृष्ठभूमि दी जाती है। शमूएल को सबसे पहले मन्दिर में अर्पित बच्चे के रूप में परिचय कराया जाता है।
12 सितम्बर 2024

छोटे लोग और छोटी बातें

जो कोई इन छोटों में से किसी एक को चेला जान कर ठण्डे पानी का एक गिलास भी पीने को दे तो मैं तुम से सच कहता हूँ कि वह अपना प्रतिफल कदापि नहीं खोएगा” (मत्ती 10:42)।