20 मार्च 2025
एज्रा की पुस्तक, नहेम्याह की पुस्तक के साथ मिलकर, इस्राएल के लगभग सौ वर्षों के इतिहास को समाहित करती है, 538 ई.पू में कुस्रू के अध्यादेश के समय से, जो यहूदियों को अपने देश यरूशलेम और यहूदा में लौटने की अनुमति देता है, 433-432 ई.पू में नहेम्याह के यरूशलेम लौटने के समय तक।