जस्टिन ई. इस्ट्राडा - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
8 अप्रैल 2025

3 बातें जो आपको यहेजकेल के विषय में पता होनी चाहिए।

यहेजकेल के पृष्ठ हर प्रकार के तनाव से भरे हुए हैं: बेबीलोन में निर्वासन और यरूशलेम में घिरे हुए निवासियों में बँटे परमेश्वर के लोग, याजकीय वंश का एक घायल भविष्यवक्ता जो 390 दिनों तक अपनी बाईं ओर लेटा रहता है और जो अपनी पत्नी की मृत्यु पर शोक मनाने से मना कर देता है, और गूढ़ प्रतीकात्मकता के दर्शन के साथ-साथ व्याकुल कर देने वाले वचन (यहेजकेल 4: 4-8; 24: 15-24)।
19 अक्टूबर 2023

परमेश्वर के राज्य को प्राप्त करना

कलीसियाई पिता जेरोम (Jerome) ने एक बार यह घोषणा की थी, “दानिय्येल के समान किसी भी अन्य नबी ने स्पष्टता से ख्रीष्ट के विषय में नबूवत नहीं की है।”