8 अप्रैल 2025
यहेजकेल के पृष्ठ हर प्रकार के तनाव से भरे हुए हैं: बेबीलोन में निर्वासन और यरूशलेम में घिरे हुए निवासियों में बँटे परमेश्वर के लोग, याजकीय वंश का एक घायल भविष्यवक्ता जो 390 दिनों तक अपनी बाईं ओर लेटा रहता है और जो अपनी पत्नी की मृत्यु पर शोक मनाने से मना कर देता है, और गूढ़ प्रतीकात्मकता के दर्शन के साथ-साथ व्याकुल कर देने वाले वचन (यहेजकेल 4: 4-8; 24: 15-24)।