24 दिसम्बर 2024
बाइबल का वर्णन या पहचान करने के लिए बार-बार उपयोग किया जाने वाला शब्द है परमेश्वर का वचन, जो कम से कम पन्द्रह सौ वर्षों के अवधि में लिखी गई छियासठ पुस्तकों का संग्रह है, मानवीय रूप से कहें तो, प्रेरितों और नबियों द्वारा लिखी गई है, और ईश्वरीय रूप से कहें तो परमेश्वर के श्वास से निकली है।