- लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
10 जून 2025

सुसमाचारों को कैसे पढ़ा जाना चाहिए?

सुसमाचार कि पुस्तकें चार वृत्तान्त हैं जो “सुसमाचार”–ख्रीष्ट के जीवन, मृत्यु और पुनरुत्थान–का वर्णन करते हैं। फिर भी उन्हें प्रायः त्रुटिपूर्ण ढ़ंग से समझा जाता है या कम आँका जाता है। सुसमाचारों को पढ़ने के लिए यहाँ चार सामान्य परन्तु ठोस विशेषताएँ दी गई हैं।
5 जून 2025

अर्थनिरूपण क्या है?

हमारे समय में, यह प्रायः सुना जाता है कि किसी के दृष्टिकोण को दूसरे से अधिक महत्व नहीं दिया जाना चाहिए, कि किसी का भी सत्य पर एकाधिकार नहीं है, और अन्ततः सब कुछ व्यक्तिगत मत का विषय है।
3 जून 2025

ऐतिहासिक वर्णनात्मक साहित्य को कैसे पढ़े?

बाइबल परमेश्वर द्वारा सभी वस्तुओं की रचना, मानवता के पाप में गिरने, अनुग्रह की वाचा और उसके विभिन्न प्रशासनों के माध्यम से छुटकारे, और युगान्तिक महिमा में सभी वस्तुओं के समापन के विषय में वाचाई वर्णन को अभिलिखित करती है।
29 मई 2025

बाइबल को स्मरण रखना और उसका नियमित अभ्यास करना

बाइबल को सीखना किसी भाषा को सीखने के जैसा है। दोनों को सीखने का सबसे अच्छा उपाय है उनमें पूर्णतः डूब जाना। जैसे-जैसे हमारे बच्चे, पढ़ना-लिखना और बोलना सीखते हैं, वे बार-बार दोहराने, अभ्यास करने और उपयोग करने से अपनी भाषा सीखते हैं।
27 मई 2025

नबियों को कैसे पढ़ें

नबियों को समझना कठिन होता है। इसका एक कारण यह है कि परमेश्वर ने स्वप्नों और दर्शनों के द्वारा स्वयं को उन पर प्रकट किया था। केवल मूसा के साथ ही परमेश्वर ने आमने-सामने बात की थी (गिनती 12:6-8)।
22 मई 2025

बुद्धि साहित्य को कैसे पढ़ें

सर्वप्रथम, हमें बुद्धि साहित्य को इस मान्यता के साथ पढ़ना चाहिए कि पापियों के लिए “अपनी दृष्टि में बुद्धिमान” बनना कितना सरल होता है। नीतिवचन की पुस्तक अधिकाँशतः इस गम्भीर समस्या के विषय में बात करती है (नीतिवचन 3:7; 12:15; 26:5; 28:11; और यशायाह 5:21)।
20 मई 2025

इब्रानी कविता को कैसे पढ़ें

सैमुअल टेलर कॉलरिज ने एक बार कविता को परिभाषित करते हुए कहा था, “सबसे श्रेष्ठ क्रम में सबसे श्रेष्ठ शब्द।” ऐसे समय में जब अधिकाँश लोग कविता का उपहास करते हैं और उसे अनदेखा करते हैं, तब हमें मसीहीयों के रूप में इसके प्रति प्रेम को पुनः जगाने की आवश्यकता है, विशेषकर इसलिए क्योंकि पुराने नियम का एक तिहाई भाग कविता ही है।
15 मई 2025

क्या विधिवत ईश्वरविज्ञान सहायक होता है?

ईश्वरविज्ञान मसीही धर्मसिद्धान्त पर गम्भीर चिन्तन है। विश्वास के धर्मसिद्धान्त पवित्र शास्त्र की शिक्षाओं को संक्षिप्त में प्रस्तुत करते हुए व्याख्या करते हैं। बाइबल “खरे धर्मसिद्धान्त” की सराहना करती है। (तीतुस 2:1), जिसका अर्थ लाभकारी शिक्षा है।
13 मई 2025

बाइबलिय व्यवस्था को कैसे पढ़ें

परमेश्वर की व्यवस्था, जिसे पंचग्रन्थ (उत्पत्ति, निर्गमन, लैव्यव्यवस्था, गिनती और व्यवस्थाविवरण) के नाम से भी जाना जाता हैं, को समझना सर्वदा सरल नहीं होता है। व्यवस्था के प्रति एक उचित दृष्टिकोण इस बात पर बल देगा कि हम पुराने नियम की सभी व्यवस्थाओं से सीख सकते हैं, भले ही हम उनमें से कुछ का पालन अब न करें, क्योंकि वे ख्रीष्ट में पूरी हो चुकी हैं।