रयान मैकग्रॉ - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
29 मई 2025

बाइबल को स्मरण रखना और उसका नियमित अभ्यास करना

बाइबल को सीखना किसी भाषा को सीखने के जैसा है। दोनों को सीखने का सबसे अच्छा उपाय है उनमें पूर्णतः डूब जाना। जैसे-जैसे हमारे बच्चे, पढ़ना-लिखना और बोलना सीखते हैं, वे बार-बार दोहराने, अभ्यास करने और उपयोग करने से अपनी भाषा सीखते हैं।