13 मई 2025
परमेश्वर की व्यवस्था, जिसे पंचग्रन्थ (उत्पत्ति, निर्गमन, लैव्यव्यवस्था, गिनती और व्यवस्थाविवरण) के नाम से भी जाना जाता हैं, को समझना सर्वदा सरल नहीं होता है। व्यवस्था के प्रति एक उचित दृष्टिकोण इस बात पर बल देगा कि हम पुराने नियम की सभी व्यवस्थाओं से सीख सकते हैं, भले ही हम उनमें से कुछ का पालन अब न करें, क्योंकि वे ख्रीष्ट में पूरी हो चुकी हैं।