मैक्स रोगलैंड - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
20 फ़रवरी 2025

ओबद्याह की वो तीन बातें जो आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है

अपनी किताब में भविष्यवक्ता ओबद्याह एदोम (ओबद्याह 1-4, 8-10) के विरुद्ध प्रभु यहोवा के न्याय की घोषणा करता है, जो कि एक छोटा सा देश है, जो कि अपनी आरामदेह और सुरक्षित स्थान, अवस्था और परिवेश के कारण अहंकारी हो चुका था (ओबद्याह 3, 12) ।