10 अप्रैल 2025
दानिय्येल की पुस्तक पुराने नियम में अपनी विषय-वस्तु और इस्राएल की पुनर्स्थापना के विषय में पुराने नियम के नबूवतों और यीशु ख्रीष्ट के जीवन, मृत्यु, पुनरुत्थान और स्वर्गारोहण में उन नबूवतों की नए नियम की पूर्ति के बीच इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण अनोखा है।