गाय प्रेन्टिस वाटर्स - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
28 सितम्बर 2024

स्वर्गीय पुरस्कार

कॉफी घर, होटल, एयरलाइंस कम्पनियाँ, और यहाँ तक कि पिज़्ज़ा कम्पनियाँ भी। ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग सभी कम्पनी के पास किसी न किसी प्रकार का पुरस्कार कार्यक्रम (rewards program) है। जितना अधिक आप खाते हैं, पीते हैं, उड़ते हैं या रात बिताते हैं, उतना ही अधिक आपको मिलता है।
26 मई 2021

संघीय प्रमुखतावाद

प्रेरित पौलुस यह नहीं मानता था कि मनुष्य मूल रूप से अच्छे लोग हैं जो बुरे कार्य करते हैं। रोमियों के लिए उसकी पत्री के आरम्भिक अध्याय इस मुख्य बात के प्रति समर्पित हैं कि, यीशु ख्रीष्ट को छोड़कर, प्रत्येक मनुष्य स्वभाव से अधर्मी, दोषी और मृत्यु के योग्य है।
26 जनवरी 2021

धर्मी ठहराया जाना और पवित्रीकरण क्या हैं?

धर्मी ठहराया जाना और पवित्रीकरण दोनों सुसमाचार के अनुग्रह हैं; वे सदैव एक दूसरे के साथ रहते हैं, और वे पापियों के पाप से व्यवहार करते हैं। किन्तु वे कुछ महत्वपूर्ण तरीकों से भिन्न हैं।