28 सितम्बर 2024
कॉफी घर, होटल, एयरलाइंस कम्पनियाँ, और यहाँ तक कि पिज़्ज़ा कम्पनियाँ भी। ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग सभी कम्पनी के पास किसी न किसी प्रकार का पुरस्कार कार्यक्रम (rewards program) है। जितना अधिक आप खाते हैं, पीते हैं, उड़ते हैं या रात बिताते हैं, उतना ही अधिक आपको मिलता है।