22 जुलाई 2025
शिष्यता को लेकर पवित्रशास्त्र में जितने भी स्थल हैं, उनमें से महान् आदेश वाला स्थल सबसे अधिक ध्यान देने योग्य है। यह आदेश, या कहें आज्ञा, शिष्यों को दी गई है (मत्ती 28:16) जिससे कि वे औरों को भी शिष्य बनाएँ (मत्ती 28:19-20)। और यीशु इसको कैसे करना है ये भी बताता है। मसीही बपतिस्मा और बाइबलिय शिक्षा।