12 नवम्बर 2024

वासना क्या है?

यह सम्भव है कि वासना के पाप का पहला प्रकटीकरण वाटिका में हुआ हो, ठीक उसी समय जब पुरुष और स्त्री ने अपना दुःखद चुनाव किया था। जब हव्वा ने सर्प के प्रलोभनों पर विचार किया, तो उसने देखा कि वह फल, अन्य बातों के साथ-साथ, “आँखों के लिए लुभावना” था (उत्पत्ति 3:6)।