केवल विश्वास द्वारा
उद्धार देने वाले विश्वास के मुख्य भाग क्या हैं, और उसे कहाँ रखा जाना चाहिए? इस पाठ में, डॉ. स्प्रोल वाक्याँश केवल विश्वास के द्वारा धर्मीकरण के शब्दों को, परिभाषित करते रहते हैं। वे यह, केवल ख्रीष्ट में विश्वास होने के द्वारा ही बचाए जाने वाले विश्वास को और गहराई से देखने के द्वारा करते हैं।