हमारा कार्य:
लोगों को परमेश्वर के ज्ञान
में और पवित्रता में बढ़ाने
में सहायता करना
लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ एक अन्तरराष्ट्रीय मसीही शिष्यता संस्था है जिसको डॉ. आर.सी. स्प्रोल ने 1971 में संस्थापित किया ताकि मसीही लोग व्यक्त कर पाएं कि वे क्या विश्वास करते हैं, क्यों विश्वास करते हैं, कैसे उसे जीएं और कैसे उसे बांटें। लिग्निएर के उद्देश्य के लिए परमेश्वर की पवित्रता का प्रचार करना केन्द्रीय है। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।
परमेश्वर अपने लोगों को उनके मनों के नए किए जाने के द्वारा परिवर्तित होने के लिए बुलाता है। यही कारण है कि हम संस्कृति, दर्शनशास्त्र, अपॉलोजेटिक्स, नैतिक शिक्षा, और कलीसियाई इतिहास की पृष्ठभूमि के सामने बाइबल में प्रकट परमेश्वर की महिमा का प्रचार करने का प्रयास करते हैं।
हमारी वेबसाइट पर, जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करने, सिखाने और रक्षा करने के कार्य को पूरा करने के लिए आप बहुत प्रकार से संसाधन पाएंगे, जैसे कक्षाएं, अध्ययन सहायक, और मल्टीमीडिया सामग्री।