शैतान कौन है? - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ %
इसका क्या अर्थ है कि परमेश्वर अच्छा है?
20 मई 2024
परखने की क्षमता क्या है?
24 मई 2024
इसका क्या अर्थ है कि परमेश्वर अच्छा है?
20 मई 2024
परखने की क्षमता क्या है?
24 मई 2024

शैतान कौन है?

वचन में शैतान शब्द का अर्थ “शत्रु” है। हम उसे (अंग्रेजी शब्द-Devil) डेविल के नाम से भी जानते हैं। वह तो एक स्वर्गीय उच्च सृजित प्राणी है जिसने, मानवजाति की सृष्टि से पूर्व परमेश्वर से विद्रोह किया और तब से लेकर अभी तक मानवजाति से और परमेश्वर से युद्ध कर रहा है। वह तो अन्धकार का राजकुमार, झूठ का पिता, दोष लगाने वाला, और धूर्त सर्प के नाम से जाना जाता है। जो वास्तविक चित्रण हैं वह सींग लगे हुए, त्रिशूलनुमा नुकीला डण्डा लिए हुए, हास्यपद विरोध करने वाले के समान तो बिल्कुल भी नहीं है जिससे हम परिचित हैं। वह चित्र, मध्यकालीन कलीसियाई युग के समय का भाग था। कलीसिया के द्वारा शैतान का ऊटपटाँग चित्रण जानबूझकर बनाया गया था जिससे कि उसका उपहास किया जाए। कलीसिया इस बात से सहमत थी कि शैतान के विरुद्ध खड़े होने की प्रभावशाली रणनीति यह है कि उसको अपमानित किया जाए। सरलता से आघात पहुँचाने वाले भाग के रूप में उसके घमण्ड को देखा गया। उसके घमण्ड पर प्रहार करने को शैतान का सामना करने के लिए एक प्रभावशाली ढंग के रूप में देखा गया।

शैतान हो सकता है कि हमसे अधिक शक्तिशाली हो, परन्तु ख्रीष्ट शैतान से अधिक शक्तिशाली है।

शैतान के प्रति बाइबलीय दृष्टिकोण कहीं अधिक जटिल है। वह तो “ज्योतिर्मय स्वर्गदूत” के रूप में प्रकट होता है। शैतान की यह छवी उसकी धूर्त क्षमता की ओर संकेत करती है जिसमें वह स्वयं को अच्छे जन के रूप में प्रकट कर सकता है। शैतान चालाक, धूर्त, और कपटी है। वह वाक्पटुता में कुशल है; उसका भेष अद्भुत है। अन्धकार का राजकुमार ज्योति के वस्त्र पहनता है। परमेश्वर का वचन शैतान को गर्जने वाले सिंह के समान बताता है जो इस ताक में रहता है कि किसको फाड़ खाए। ख्रीष्ट को भी सिंह कहा गया है, यहूदा के कुल का सिंह। वह छुटकारा देने वाला है जो सिंह और फाड़ खाने वाले का विरोधी है। दोनों ही छवियाँ सामर्थ्य की बात करती हैं।

तो फिर कैसे, किसी विश्वासी को शैतान के सम्बन्ध में प्रतिउत्तर करना चाहिए? एक अर्थ में शैतान सच में डरानेवाला है। 1 पतरस 5:8 में हमको बताया गया है कि, “तुम्हारा शत्रु शैतान गर्जन वाले सिंह की भाँति इस ताक में रहता है कि किसको फाड़ खाए।” विश्वासियों को किसी भी रीति से पूर्णतया भय में प्रतिउत्तर नहीं करना चाहिए। हो सकता है कि शैतान हमसे अधिक शक्तिशाली हो, परन्तु शैतान से अधिक शक्तिशाली ख्रीष्ट है। परमेश्वर का वचन वर्णित करता है, “क्योंकि वह जो तुम में है, उस से जो संसार में है, कहीं बढ़कर है” (1 यूहन्ना 4:4)। अन्त में, शैतान, सृष्टि ही तो है। वह… सीमित है। वह स्थान और समय में सीमित है। वह एक ही समय में एक से अधिक स्थान पर उपस्थित नहीं हो सकता है। उससे कभी भी किसी भी रीति से परमेश्वर के तुल्य नहीं समझा जा सकता है। शैतान मनुष्यों की तुलना में श्रेष्ठ जन है; वह पतित स्वर्गदूत है। परन्तु वह ईश्वरीय नहीं है। उसके पास पृथ्वी पर निवास करने वाले प्राणियों से अधिक सामर्थ्य है परन्तु सर्वशक्तिमान परमेश्वर से अत्याधिक कम सामर्थी है।

 यह लेख मूलतः लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ ब्लॉग में प्रकाशित किया गया।

लिग्निएर संपादकीय
लिग्निएर संपादकीय
हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।