एरिक कामोगा - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
30 नवम्बर 2023

आज्ञापालन के लिए भरोसा

परमेश्वर के स्वभाव में ऐसा कुछ नहीं है जिसके कारण मनुष्य उस पर सन्देह करे (व्यवस्थाविवरण 32ः3-4), परन्तु जब से हव्वा ने अदन की वाटिका में परमेश्वर की मनसा पर प्रश्न किया, लोगों ने परमेश्वर के वचन और उसकी मनसाओं पर सन्देह किया है।