जेरेमी-वाकर - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
17 जुलाई 2025

मैं अपने विश्वास में कैसे बढ़ सकता हूँ

कल्पना कीजिए समुद्री आँधी में डूबते हुए किसी व्यक्ति की, जिस पर एक जीवन-रक्षक-बेल्ट  फेंका जाता है। हताश में, वह उसे पकड़ लेता है, उससे चिपक जाता है, उसके भीतर समा जाता है। अन्त में वह उन भयानक लहरों पर तैरने लगता है। परन्तु अभी भी वह भय और सन्देह से भरा हुआ है, वह चिन्तित है कि कहीं जीवन-रक्षक-बेल्ट उसे धोखा न दे दे, और वह गहरे समुद्र में डूब न जाए। कल्पना कीजिए कि फिर वह देखता है कि उस बेल्ट से एक छोटी सी जलरोधक पुस्तिका भी बंधी हुई है।