जॉनथन गिबसन - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
27 अगस्त 2024

परमेश्वर और मनुष्य

जे. ग्रेशम मेचन ने आधुनिक मन पर परमेश्वर की अवधारणा और पाप की जागरूकता लुप्त होने पर शोक व्यक्त किया। मेचन के अनुसार, आधुनिक उदारवाद ने सबसे पहले, परमेश्वर की अवधारणा या ज्ञान की आवश्यकता को भी चुनौती दी थी।
26 अक्टूबर 2021

सीमित प्रायश्चित

जे.सी. राइल ने एक बार टिप्पणी की कि “सटीक परिभाषाओं का अभाव ही धार्मिक मतभेद का वास्तविक जीवन है।” यह विशेष रूप से तब होता है जब सीमित प्रायश्चित के सिद्धान्त की बात आती है।