जोश स्क्वॉयर - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
28 अगस्त 2025

प्रियजन की मृत्यु का शोक करना 

प्रियजन की मृत्यु से अधिक कुछ भी कष्ट नहीं देता। हम उन लोगों से, जिन्हें हम प्रिय मानते हैं, अलगाव का अनुभव करने के लिए सृजित या बनाए नहीं किए गए थे। मृत्यु पाप का परिणाम है और मूल सृष्टि-व्यवस्था का भाग नहीं है (रोमियों 5:12)—इसलिए इसमें आश्चर्य नहीं कि जब हम किसी प्रिय को खोते हैं, तो यह इतना दुःख देता है।