ली वेब - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
3 नवम्बर 2022

अपने मनों को नया करना

जुलाई में, अपने मनों को नया करना (Renewing Your Mind), आर. सी. स्प्रोल के साथ ने अपनी चौबीसवीं वर्षगांठ मनाई। इस कार्यक्रम का नाम, जिसको संचालन करना मेरा सौभाग्य है, रोमियों 12:2 से लिया गया है: “इस संसार के अनुरूप न बनो, परन्तु अपने मन के नए हो जाने से तुम परिवर्तित हो जाओ।“