3 नवम्बर 2022
जुलाई में, अपने मनों को नया करना (Renewing Your Mind), आर. सी. स्प्रोल के साथ ने अपनी चौबीसवीं वर्षगांठ मनाई। इस कार्यक्रम का नाम, जिसको संचालन करना मेरा सौभाग्य है, रोमियों 12:2 से लिया गया है: “इस संसार के अनुरूप न बनो, परन्तु अपने मन के नए हो जाने से तुम परिवर्तित हो जाओ।“