माइकल जी. ब्राउन - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
30 सितम्बर 2024

1 और 2 तीमुथियुस के विषय में 3 बातें जो आपको जाननी चाहिए

पहला और 2 तीमुथियुस, और साथ में तीतुस भी, पौलुस के “पास्टरीय पत्र” के रूप में जाने जाते हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि प्रेरित के अन्य पत्रों के विपरीत—जो, फिलेमोन के सिवाय, मण्डलियों को लिखे गए थे—ये पत्र स्थानीय कलीसियाओं के पास्टरों को सेवकाई में उनके कर्तव्यों के विषय में लिखे गए थे।
11 जुलाई 2023

एल्डरों की बहुलता का महत्व

मिलान में रहते हुए, मुझे स्फोर्ज़ा दुर्ग (Sforza Castle) के चारों ओर चलना अच्छा लगता है। यह दुर्ग पन्द्रहवीं शताब्दी में बनाया गया था, और यह सैकड़ों वर्षों के लिए यूरोप के सबसे बड़े गढ़ों में से एक था।