5 सितम्बर 2024
प्रथम विश्व युद्ध ने यूरोप को उथल-पुथल कर दिया, ज्ञानोदय के आशावाद को ध्वस्त कर दिया और उत्तर-ज्ञानोदय के यूरोप का आरम्भ किया। परन्तु अमरीका में, युद्ध से विचलित हुए बिना युवा लोगों ने सामाजिक कार्य के माध्यम से पृथ्वी पर परमेश्वर के राज्य को लाने का प्रयास करने लगे।