जो तुम्हारे लिए किया गया है दूसरों के लिए भी वही करो।

अधिकांश लोग मत्ती 7:12 के इस “सुनहरे नियम” से परिचित हैं: “जो कुछ तुम चाहते हो कि मनुष्य तुम्हारे साथ करें, तुम भी उनके साथ वैसा ही करो।” इस संदेश में, डॉ फर्गसन इस प्रसिद्ध कहावत को यूहन्ना 13 के पाँव धोने की घटना से के साथ जोड़ते हैं। डॉ फर्गसन जैसे-जैसे इस घटना की परतों को खोलते हैं, वे सुसमाचार की चर्चा यह समझने की कुंजी के रूप में करते हैं कि मसीह ने अपने शिष्यों के पाँव धोकर क्या किया है और वह उनसे दूसरों के पाँव धुलवाकर क्या करवाना चाहता है। डॉ. फर्गसन मसीहियों को चुनौती देते हैं कि जो उनके लिए किया गया है मसीह के द्वारा वे दूसरों के लिए भी वही करें।