यह उत्तम है कि दूसरा आए

मार्टिन लूथर के छात्र प्रायः उनके साथ रात के भोजन के समय बातचीत किया करते थे और उनकी कई टिप्पणियों को मेज वार्ता के रूप में जाना जाता था। इस पाठ में, डॉ. फर्गसन यीशु की “मेज वार्ता” के बारे में बात करते हैं जिसे यूहन्ना ने ऊपरी कक्ष के उपदेश में दर्ज किया था। इस खण्ड में, उद्धारकर्ता शिष्यों के उस लाभ की चर्चा करता है जिसके लिए वह उन्हें छोड़ कर जाएगा और “एक और सहायक” (14:16), अर्थात पवित्र आत्मा को भेजेगा। हालाँकि, चेले इस बात से सहमत नहीं हो सके कि प्रतिज्ञा की गई आत्मा मसीह की शारीरिक अनुपस्थिति की भरपाई करेगा। शिष्यों को केवल बाद में ही पूरी तरह से एहसास हुआ कि आत्मा एक शिक्षक, सलाहकार और घर को चलाने वाले के रूप में मसीह के कार्य को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने आया था।