वह व्याकुल हुआ जिससे कि आपको न होना पड़े

शायद आपको इसका एहसास न हो, लेकिन यूहन्ना रचित सुसमाचार में सबसे लोकप्रिय आयत शायद यूहन्ना 14:1 है — न कि यूहन्ना 3:16। दफनाए जाने की क्रिया में हम प्रायः शोक से व्याकुल मनों को सांत्वना देने की आशा में ये शब्द सुनते हैं “तुम्हारे मन व्याकुल न हों।” जैसा कि डॉ. फर्गसन ने टिप्पणी की है, इस आयत को अक्सर संदर्भ से बाहर रखकर समझा जाता है, क्योंकि लोग उस शांति की नींव को समझने में विफल हो जाते हैं जो मसीह प्रदान करता है। विडंबना यह है कि यह बात ठीक उस सुसमाचार-केंद्रित पीड़ा से उत्पन्न होती है जिसे हमारे उद्धारकर्ता ने पापियों के लिए सहन किया था। इस पाठ में, हम आम तौर पर व्याकुल मनों और विशेष रूप से निराशावादी और आत्मनिर्भर फिलिप्पुस के लिए सम्मति को पाते हैं। अंततः, यीशु व्याकुल हुआ ताकि उसके शिष्य व्याकुल न हों।