पुनरुत्थान

यीशु के क्रूस पर मरने के बाद यहूदी और रोमी अगुवों ने सम्भवतः राहत की सांस ली होगी। अन्तः उन्हें उस मनुष्य से छुटकारा मिल गया था जिसने उनकी बुराई और पाखंड को उजागर कर दिया था। या उन्हें ऐसा लगता था। इस उपदेश में डॉ. आर. सी. स्प्रोल यीशु के पुनरुत्थान से जुड़े हुए छुटकारे के महत्व पर ध्यान देते हुए बताते हैं कि कैसे यह मसीही विश्वास का केंद्र है।